scorecardresearch
 
Advertisement

नवाब मलिक Vs देवेंद्र फडणवीस: 'ड्रग्स तस्कर, अंडरवर्ल्ड से संबंध', दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए संगीन आरोप

नवाब मलिक Vs देवेंद्र फडणवीस: 'ड्रग्स तस्कर, अंडरवर्ल्ड से संबंध', दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए संगीन आरोप

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की रिहाई हो गई है. लेकिन, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का आरोपों का सिलसिला अभी भी जारी ही. महाराष्ट्र में ड्रग्स को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को नवाब मलिक ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर वार किया है. नवाब ने ड्रग केस में जेल में बंद शख्स के साथ अमृता की फोटो शेयर की. जिसके बाद फडणवीस ने भी नवाब पर पलटवार किया. फडणवीस बोले- नवाब ने जो फोटो शेयर की है वो चार साल पुरानी है. नवाब और अंडरवर्ल्ड के संबंध को दिवाली के बाद उजागर करूंगा. देखें वीडियो.

Verbal spats begin in Maharashtra politics. NCP leader Nawab Malik attacks BJP Devendra Fadnavis and shared photos of Amruta (Ex-CM Wife) with a drug peddler. Devendra hits back at Nawab, said- will expose Nawab-underworld links after Diwali. Nawab attempted a Fuska Fataka, but I will bring a bomb. I will share evidence with Sharad Pawar. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement