पीएफआई पर अबतक की सबसे बडी रेड जारी है. दस राज्यों से ज्यादा में सुबह से एजेंसियों की छापेमारी चल रही है और कई बडे़ नेताओं समेत 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लखनऊ से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों में एक गाजीपुर के A ब्लॉक इलाके का रहने वाला वसीम है. वसीम लखनऊ में 2 साल पहले हुए caa nrc के दंगों में भी गिरफ्तार किया गया था.
The arrests have taken place in more than 10 states. The Home Ministry is also keeping a close eye on this operation. Two PFI members were also arrested from Lucknow. Watch this video to know more.