अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और नेशनल असेंबली भंग किए जाने के मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई शुरू हो गई है. यह सुनवाई डिप्टी स्पीकर के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर हो रही है, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद ही पाकिस्तान की संसद को भी भंग कर दिया गया था और 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने की मांग हुई थी. कल सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड तलब किया. इमरान खान सरकार में अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने कहा- ये मेरा आखिरी केस है. मैं संविधान के हिसाब से ही चलूंगा.