संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. कई अहम विधेयक पर गरमागरमी होना तय है. मंदी, बेरोजगारी पर भी बबाल होना है. सरकार और विपक्ष का आमना-सामना रहेगा. लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने संसद सत्र पर संदेश दिया है. पीएम ने कहा है. वाद-विवाद-संवाद साथ-साथ होना चाहिए.