scorecardresearch
 
Advertisement

गले में भगवा गमछा, लहराते हाथ... अलग अंदाज में नजर आये संजय राउत, देखें एक और एक ग्यारह

गले में भगवा गमछा, लहराते हाथ... अलग अंदाज में नजर आये संजय राउत, देखें एक और एक ग्यारह

जब संजय राउत भगवा गमछा लहराते हुए ईडी के साथ निकले तो अंदाजा हो गया था कि आगे क्या होने वाला है. जब संजय राउत खुली गाड़ी में मुट्ठियां भींचते ईडी ऑफिस जा रहे थे, तो तय हो गया था कि अब क्या होगा. जब घर से निकलते वक्त मां ने आरती उतारी, टीका लगाया तो आभास हो गया था कि कुछ घंटों में क्या होने वाला है. ईडी की मौजूदगी में जब संजय राउत बाल्कनी में आकर मीडिया को हाथ हिला रहे थे, तो उनका दिल बता चुका था कि अब अगला ठिकाना क्या होगा. और हुआ वही जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था, जिसकी अटकलें लगाई जा रही थीं. 17 घंटे के एक्शन के बाद आखिरकार ईडी ने आधी रात को उद्धव ठाकरे के संकटमोचक शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया.

After 17 hours of action, the ED finally arrested Uddhav Thackeray's close aid and Shiv Sena's one of the strongest pillar Sanjay Raut last night at 12 AM. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement