आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के चार सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें विदाई दी. इस दौरान वह कई बार भावुक भी हुए. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ साझा किए गए अपने पलों को याद किया. गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा कि आजाद के पास अनुभव की पूंजी, सत्ता तो आती जाती रहती है, पचाना कोई आजाद से सीखे. पीएम मोदी ने कहा जब मैं गुजरात का सीएम था जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमले में मारे गए थे 8 गुजराती सैलानी. गुलाम नबी आजाद ने सबसे पहले फोन कर संवेदना जताई थी . देखें वीडियो.