scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Assam असम के दीफू में PM मोदी का भव्य स्वागत, देखें क्या कहा

PM Modi in Assam असम के दीफू में PM मोदी का भव्य स्वागत, देखें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज 2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है. आज जब कोई असम के जनजातीय क्षेत्रों में आता है, नॉर्थ ईस्ट के दूसरे राज्यों में जाता है, तो हालात को बदलते देखकर उसे भी अच्छा लगता है. पीएम मोदी ने कहा, ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्म जयंती भी मना रहे हैं. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है. कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं.

Prime Minister Narendra Modi today reached Diphu, Karbi Anglong district of Assam to attend the 'Peace, Unity and Development Rally’. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement