scorecardresearch
 
Advertisement

Ek Aur Ek Gyarah: विकास की 'गंगा' ने काशी को सींचा है, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बोले मोदी

Ek Aur Ek Gyarah: विकास की 'गंगा' ने काशी को सींचा है, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां स्वतंत्रता भवन में आयोजित में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट वितरित किया . उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत 'नमः: पार्वती पतये हर हर महादेव' के साथ की. उन्होंने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप​ फिर से संवर रहा है.

Advertisement
Advertisement