आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने राजघाट पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू को नमन किया और इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड्से ने बापू की हत्या कर दी थी. यही वजह है कि बापू की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.