scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Security Breach पर सियासत, SC में जनहित याचिका, देखें कहां तक पहुंचा मामला

PM Modi Security Breach पर सियासत, SC में जनहित याचिका, देखें कहां तक पहुंचा मामला

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जो पंजाब में फिरोजपुर से 10 किलोमीटर पहले हुआ. फ्लाईओवर पर देश के प्रधानमंत्री का काफिला 15 मिनट तक रुका रहा, सामने सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा था और रास्ता रोकने की नीयत से ही सड़क पर बेतरतीब गाड़ियां जमा की गई थीं. उधर पंजाब पुलिस प्रदर्शनकारियों की मिन्नतें कर रही थी, इधर प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम नीचे उतर चुकी थी और चारों ओर से उनकी गाड़ी को घेराबंदी कर ली थी. प्रधानमंत्री और उनका सुरक्षादस्ता सैकड़ों बार भीड़ के बीच से गुजर चुके हैं, लेकिन इसके पहले न तो कभी पीएम का रास्ता रोका गया न कभी सुरक्षाकर्मियों को इस तरह बीच सड़क पर मोर्चा खोलना पड़ा. देखें एक और एक ग्यारह.

The convoy of the Prime Minister of the country was stopped 10 km before Firozpur in Punjab. The convoy had to stay on the flyover for 15 minutes, the road in front was occupied by the protesters. This has raised several big questions on the law and order of Punjab. Prime Minister's security team had to surround his vehicle from all sides. PIL has been submitted to the supreme court.

Advertisement
Advertisement