scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Security Lapse: पुलिस अफसरों को समन, पूछताछ, कार्रवाई? केंद्र का क्या होगा अगला कदम

PM Modi Security Lapse: पुलिस अफसरों को समन, पूछताछ, कार्रवाई? केंद्र का क्या होगा अगला कदम

प्रधानमंत्री किसी जाति-बिरादरी या मजहब के नहीं होते, पूरे मुल्क के होते हैं. फिरोजपुर में जो कुछ भी हुआ उसकी जांच हो रही है,जिम्मेदारी तय हो रही है, उन तमाम अफसरों का हिसाब-किताब हो रहा है जिन पर पीएम की सुरक्षा का जिम्मा था. सूत्रों से खबर है कि केंद्र सरकार सुरक्षा में चूक पर पंजाब पुलिस के अफसरों को समन भेज सकती है, जिम्मेवार पुलिस अफसरों को दिल्ली तलब कर पूछताछ हो सकती है, पंजाब पुलिस के जिम्मेवार अफसरों पर एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है, केंद्र सरकार केंद्रीय स्तर पर जांच कमेटी बनाने पर भी विचार कर रही है. सवाल है कि केंद्र सरकार अगर कार्रवाई पर उतर आती है तो पंजाब सरकार क्या करेगी? देखें एक और एक ग्यारह.

Whatever happened in Firozpur, Punjab is being investigated by the central government. Reportedly, the Central Government can send summons to the officers of Punjab Police for the lapse in security and action can be taken against the responsible officers under the SPG Act. What will the Punjab government do if it happens?

Advertisement
Advertisement