scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi के Kashi दौरे पर Akhilesh Yadav का तंज, छिड़ी जुबानी जंग

PM Narendra Modi के Kashi दौरे पर Akhilesh Yadav का तंज, छिड़ी जुबानी जंग

काशी में आस्था के रंग के बाद सियासी तड़का भी खूब लग रहा है. प्रधानमंत्री ने बाबा के दरबार से औरंगजेब बनाम शिवाजी किया तो अखिलेश ने भगवान के सामने झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. जुबानी जंग यही नहीं थमी. जिन्ना और गन्ना के साथ निजी हमले भी शुरू हो गए. पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखने का दावा किया और फिर जुबानी जंग तेज हुई तो उन्होंने भगवान के सामने झूठ न बोलने की सलाह भी दे डाली. बीजेपी इस तंज पर कहां रूकने वाली थी. बात निकली तो दूर तलक चली गई. अखिलेश ने काशी में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के जमावड़े पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके. फिर तो बीजेपी ने अखिलेश को ही मानसिक दिवालिया बता दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As Prime Minister Narendra Modi kickstarted his visit to Varanasi, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav took a jibe at the BJP and PM Modi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement