नवरात्र रामनवमी और हनुमान जयंती, आने वाले 15 दिन आस्था विश्वास और परंपरा के लिहाज से काफी अहम है. लेकिन इन्हीं खास मौकों को सियासत अपने अंदाज में भुना रही है. इसको लेकर कई राज्यों में सियासी बहस छिड़ गई है. यूपी में नवरात्र के दौरान मीट दुकानों को बंद रखने की मांग उठी है. तो दिल्ली में खुले में नमाज पर पाबंदी की मांग हुई है. देखें एक और एक ग्यारह.