scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के जश्न पर सियासत, ताइवान के कूटनीतिक रिश्तों से नाराज चीन, देखें एक और एक ग्यारह

आजादी के जश्न पर सियासत, ताइवान के कूटनीतिक रिश्तों से नाराज चीन, देखें एक और एक ग्यारह

रूस-यूक्रेन की जंग के बीच एक और युद्ध का खतरा दुनिया पर मंडराता दिख रहा है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन आगबबूला हो गया है. रूस-यूक्रेन में युद्ध की आग अभी धधकी ही हई है कि एक और जंंग की बुनियाद तैयार होती दिख रही है. अमेरिका और चीन एक-दूसरे के आमने-सामने खडे हो गए हैं. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से चीन का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. चीन ने ताइवान पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दे दी है. लेकिन ताइवान में नैंसी पेलोसी ने जो कुछ कहा उससे साफ है कि अमेरिका को चीन की परवाह नहीं. देखें एक और एक ग्यारह.

with usAmid the ongoing Russia-Ukraine war, the threat of another war seems to be looming over the world. China is angry due to the visit of US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi to Taiwan. Watch Ek Aur Ek Gyarah.

Advertisement
Advertisement