scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में टारगेट किलिंग के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञानवापी पर नया घमासान, देखें एक और एक ग्यारह

Kashmir में टारगेट किलिंग के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञानवापी पर नया घमासान, देखें एक और एक ग्यारह

कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग को लेकर भी कश्मीर में उबाल है. जम्मू में कश्नीरी पंडित सड़कों पर उतर आए हैं. इनकी मांग है कि सरकार इन्हें सुरक्षा दे और घाटी में तैनात सरकारी कर्मचारियों की सुध ली जाए. पिछले दिनों श्रीनगर के पास सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी और उससे पहले श्रीनगर के स्कूल में घुसकर हिंदू और सिख शिक्षकों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. उत्तर से दक्षिण भारत तक मंदिर बनाम मस्जिद की लड़ाई में कानूनी चढाई जोर पकड़ती जा रही है. सबसे बड़ा और तीखा विवाद वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर है जिसमें आज एक नई अर्जी पर सुनवाई है. देखें एक और एक ग्यारह.

Protest is going on in Kashmir regarding the targeted killing of Kashmiri Pandits. Kashmiri Pandits demand security in the valley. Several incidents of target killings have taken place in recent times. Watch Ek Aur Ek Gyarah with Neha Batham and Arpita Arya.

Advertisement
Advertisement