करीब डेढ़ दिन में मंथन, बैठकों और चर्चाओं के बाद पंजाब में नई सरकार बन गयी. पंजाब में कांग्रेस की नई टीम ने कमान संभाल ली है. चरणजीत सिंह चन्नी ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. सुखजिंदर रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली. हालांकि शपथग्रहण में कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं आए, खबर है कि कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं. शपथग्रहण में देरी से पहुंचे राहुल गांधी ने नए सीएम और सिद्धू से मुलाकात की और शपथ के बाद फोटो भी खिंचवाई. डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी कांग्रेस में खींचतान के हालात बने रहे. पहले से चल रहे नाम को हटाकर सोनी को लाया गया.
A new government has been formed in Punjab. Charanjit Singh Channi took oath as the new Chief Minister. Sukhjinder Randhawa and Om Prakash Soni took the oath of office and secrecy as Deputy CMs. Captain Amarinder Singh did not attend the swearing-in. Rahul Gandhi met the new CM and Sidhu after the oath.