scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress Crisis: Sidhu-Amarinder की लड़ाई शक्ति प्रदर्शन पर आई

Punjab Congress Crisis: Sidhu-Amarinder की लड़ाई शक्ति प्रदर्शन पर आई

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन उसके पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान जारी है. नवजोत सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच दूरियां कम होते नहीं दिख रही है. नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली दौरे के बाद तो लड़ाई में और उफान आ गया है. अमरिंदर ने समर्थकों और विधायकों को लंच पर बुलाकर ये जता दिया है कि उनका इरादा क्या है. कांग्रेस ने सिद्धू को पार्टी में बडी जिम्मेदारी देने का फैसला कर लिया है. आज या कल तक सिद्धू की जिम्मेदारी को लेकर ऐलान भी हो जाएगा. देखें वीडियो.

Punjab Chief Minister Amarinder Singh on a mission to garner support after Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi meet Navjot Singh Sidhu. Punjab CM's lunch diplomacy invites MLAs and supporters as both sides harden stand. Sources have told Aaj Tak that CM's lunch diplomacy is aimed to assess who all will back him if Sidhu is given a key role in the Punjab Congress. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement