scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Crisis: Priyanka से मिले Sidhu, क्या Rahul Gandhi से हो पाएगी मुलाकात?

Punjab Crisis: Priyanka से मिले Sidhu, क्या Rahul Gandhi से हो पाएगी मुलाकात?

तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. पंजाब में कांग्रेस के भीतर ही चल रही सियासी हलचल के बीच ये मुलाकात काफी अहम है. नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी. क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये महामीटिंग हुई है. देखें

Congress leader Navjot Singh Sidhu met party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday amid infighting in the Punjab faction of the party. "Had a long meeting with Priyanka Gandhi ji," Navjot Singh Sidhu said in a tweet on Wednesday. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement