scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं Pushpraj Jain? Kannauj से Mumbai तक कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी

कौन हैं Pushpraj Jain? Kannauj से Mumbai तक कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी

उत्तर प्रदेश में छापेमारी की सीरीज चल रही है. पहले कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर आय़कर विभाग के छापे में अकूत कैश मिला था. आज एक और इत्र कारोबारी के घर और दफ्तर पर जांच एजेंसियों ने छापे मारे हैं. खास बात ये है कि जिस इत्र कारोबारी पर छापे पड़े हैं वो समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं, नाम है पुष्पराज जैन. ये वही पुष्पराज जैन हैं जिन्होंने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. पुष्पराज जैन के कन्नौज, एनसीआर और मुंबई के ठिकानों पर ये छापे चल रहे हैं. कुछ दूसरे कारोबारियों के ठिकानों पर भी तलाश चल रही है. छापे दिल्ली एनसीआर मुंबई सूरत तमिलनाडू तक चल रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें एक और एक ग्यारह.

The Income Tax Department is conducting raids at the premises of perfume baron and Samajwadi Party legislator Pushpraj Jain in Uttar Pradesh’s Kannauj on Friday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement