scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul ED Enquiry News: राहुल से तीसरे दिन भी सवाल... ईडी के बाहर बवाल, सड़क पर कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट

Rahul ED Enquiry News: राहुल से तीसरे दिन भी सवाल... ईडी के बाहर बवाल, सड़क पर कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट

Rahul ED Enquiry News: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज भी ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन भेजा. जब राहुल ईडी दफ्तर में पेश होंगे इससे पहले कल और सोमवार को भी लगातार दो दिनों तक राहुल ने ईडी के सवालों के जवाब दिए. सोमवार को साढ़े आठ घंटे और कल मंगलवार को करीब 10 घंटे राहुल गांधी से सवाल जवाब होते रहे. सुबह-सुबह प्रियंका गांधी, भाई राहुल के घर पहुंचीं. माना जा रहा है कि कल की तरह आज भी प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर तक उनके साथ जाएंगी. कल करीब 10 घंटे तक ईडी ने राहुल से सवाल किए. अब तक राहुल से करीब 19 घंटे तक सवाल जवाब हो चुके हैं, अभी तक सिर्फ 25 सवाल ही हो पाए हैं और बताया जा रहा है कि ईडी राहुल के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.

Jammu and Kashmir's Kulgam witnessed three encounter in 24 hours where two terrorists were killed. One of the terrorists was killed by the security forces during an encounter in Shopian. A total of two terrorists have been killed in the encounter. Both the terrorists were associated with Lashkar-e-Taiba. One of the killed terrorists has been identified as Jan Mohammad Lone. Notably, deceased Vijay Kumar was a resident of Hanumangarh in Rajasthan, he was on the post of bank manager in Mohanpura, Kulgam, the terrorists shot him inside the bank. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement