scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में फिर शुरू हुई बरसात, कई जगह पानी भरा, Traffic की रफ्तार थमी

Mumbai में फिर शुरू हुई बरसात, कई जगह पानी भरा, Traffic की रफ्तार थमी

मुंबई और करीबी इलाकों में फिर बारिश से आफत आ गई है. कई जगहों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक की रफ्तार रुक गई है. मुंबई में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मुंबई के अलावा पास के शहरों में भी बरसात की चेतावनी है. मुंबई में आज हाई टाइड की भी चेतावनी दी गई है. मुंबई वालों को हाल फिलहाल की वो बारिशें याद हैं, जहां शहर ठप पड़ गया था. देखें

Moderate to intense spells of rains continue to lash isolated places in parts of Mumbai and Thane. Parts of Thane and Navi Mumbai have been witnessing light rains. The Indian Meteorological Department (IMD) has issued an yellow alert indicating heavy rains till June 17 in Mumbai.

Advertisement
Advertisement