scorecardresearch
 
Advertisement

Jodhpur Violence: आज सुबह फिर पथराव, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया हमला

Jodhpur Violence: आज सुबह फिर पथराव, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया हमला

जोधपुर में ईद पर कोहराम मचा है. सुबह फिर उप्रदवियों ने पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. ईद की नमाज के बाद जालौरी चौक पर भारी भीड़ जुट गई और नारेबाजी करने लगी. भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने जमकर डंडे चलाए. पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है, पुलिस फ्लैग मार्च कर रही हैं. इस बीच प्रशासन ने चौक पर वापस तिंरगा झंडा लगा दिया है. कल रात भगवा झंडा हटाने और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो गुटों में तनाव हो गया था. जोधपुर हिंसा पर सीएम गहलोत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सरकार ने जोधपुर में पुलिस और प्रशासन को किसी भी हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिये हैं.

In Jodhpur, again in the morning, the rebels have pelted stones and vandalized vehicles. After the Eid prayers, a huge crowd gathered at Jalauri Chowk and started shouting slogans. The police used batons to disperse the crowd.

Advertisement
Advertisement