रिया चक्रवर्ती से आज CBI पूछताछ नहीं करेगी. लेकिन CBI ने रिया के माता पिता को बुलाया है. शोविक भी CBI के पास पहुंचा है. तीनों से सवाल होंगे. CBI ने श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले लगातार चार दिन 35 घंटे रिया से सवाल जवाब हुए. उधर गौरव आर्या भी ED दफ्तर पहुंचा है. देखें एक और एक ग्यारह.