Russia Ukraine War: कीव पर कब्जे के लिए रूस आज फाइनल हमले की तैयारी में है. 40 मील लंबा रूसी फौज का काफिला तेजी से कीव के करीब आता जा रहा है. दूसरी तरफ उसका तोपखाना लगातार कीव और दूसरे बड़े शहर खारकीव पर आग उगल रहा है. अब से कुछ देर पहले हुए हमले में रूस ने यूक्रेन के 70 सैनिकों को मार डाला है. वहीं पुतिन अब कीव पर कब्जा करने की जल्दबाजी में दिख रहे हैं. रूस इतनी बड़ी संख्या में तोप, टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ कीव पर चढ़ाई कर रहा है कि आज रात नहीं तो कल सुबह कीव में भारी तबाही मच सकती है. देखिए ये एपिसोड.
Russia is preparing for the final attack today to capture Kyiv, the capital city of Ukraine. The 40-mile long Russian convoy is approaching Kyiv. On the other hand missile attacks and airstrikes are continue at the cities of Ukraine from Russia. Watch this episode.