कोरोना लॉकडाउन के बीच यूपी के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी के बयान पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की बात कहने वाले विधायक जहां ये कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है तो वहीं उनकी अपनी पार्टी बीजेपी ने भी बयान को गलत ठहराया है. जबकि विपक्ष दल समाजवादी पार्टी ने तो सुरेश तिवारी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है.