संभल में सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच रंग एकादशी की चौपाई का जुलूस संपन्न हो गया. इस जुलूस को लेकर प्रशासन सांसत में था क्योंकि इस संभल की जामा मस्जिद के बेहद करीब से गुजरना था. लेकिन रंग एकादशी जुलूस के दौरान शांति बनी रही. प्रशासन ने इसके लिए एड़ी-चोटी का पूरा जोर लगा दिया. देखें 'एक और एक ग्यारह'.