SCO समिट में शामिल होने के लिए पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गुरुवार को भारत आ रहे हैं. गोवा आने से पहले भुट्टो ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मेरा भारत जाना यह पैगाम देता है कि पाकिस्तान एससीओ को कितनी अहमियत देता है. देखें एक और एक ग्यारह.
Ahead of Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Foreign Ministers' meeting in Goa, Pakistan Foresign Minister Bilawal Bhutto shared a video message saying that my visit to India gives a message that how much importance Pakistan gives to SCO. Watch.