scorecardresearch
 
Advertisement

MP Govt on Khargone Case: खरगोन हिंसा को लेकर शिवराज सरकार सख्त, ट्रिब्यूनल का किया गठन

MP Govt on Khargone Case: खरगोन हिंसा को लेकर शिवराज सरकार सख्त, ट्रिब्यूनल का किया गठन

MP News: मध्य प्रदेश के खरगौन में हिसा को लेकर शिवराज सरकार सख्त हो गई है. शिवराज ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी नुकसान हुआ है उसकी वसूली उन्ही से की जाएगी. इसके लिए सरकार ने दो सदस्यीय ट्रिब्यूनल का गठन किया है. सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी. खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव हुआ था, जिसमें एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे. मामले में एक्शन लेते हुए एमपी प्रशासन ने यूपी की तरह बुलडोजर वाली कार्रवाई की थी और कई घरों-दुकानों को गिराया था. इनको पथराव करने वाले आरोपियों से संबंधित बताया गया था उधर गलत फोटो को लेकर दिग्विजय पर केस दर्ज किया गया है. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.

The Madhya Pradesh government has formed a two-member claims tribunal to recover damages from those involved in the violence that took place in Khargone city on the occasion of Ram Navami. The tribunal has been formed as per provisions of the Public and Private Property Recovery Act-2021, for hearing cases pertaining to the assessment of damages during the violence. Watch this episode for complete details.

Advertisement
Advertisement