द केरल स्टोरी से विवाद का जो धारावाहिक शुरु हुआ था, वो खत्म होता नहीं दिख रहा. जुलाई में दो फिल्में ऐसी रिलीज हो रही हैं जिनको लेकर विवाद की तलवारें तन गई हैं. एक फिल्म है हूर-72 और दूसरी है अजमेर-92. अजमेर-92 को लेकर अजमेर दरगाह ने खास आपत्ति की है. अजमेर दरगाह को बदनाम करने की साजिश बताया है.