scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में 30 अप्रैल तक सख्त पाबंदी, क्या टूट पाएगी Corona की चेन?

Maharashtra में 30 अप्रैल तक सख्त पाबंदी, क्या टूट पाएगी Corona की चेन?

सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दुकान, मॉल सब बंद हैं. प्रवासी मजदूरों का कारवां अपने-अपने घरों को लौट रहा है. महाराष्ट्र 30 अप्रैल तक सख्त पाबंदी के दायरे में है. लेकिन क्या इससे टूट पाएगी कोरोना की चेन? महाराष्ट्र में कोरोना महाकर्फ्यू के तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन इन उपायों के बावजूद राज्य में कोरोना के ग्राफ में कोई सुस्ती नहीं आई है बल्कि रोजाना नए रिकार्ड बना रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 63,729 नए केस कल आए. जबकि 398 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना के बढ़ते खतरों से आपको जागरूक करने और इससे बचाव के उपायों को बताने के लिए आजतक के इस स्पेशल सीरीज में हम आपको कोरोना के एक-एक पहलू से रूबरू कराएंगे. देखें पूरा एपिसोड.

More than two lakh cases of the corona have been recorded for the third consecutive day in the country. India on Saturday registered the biggest daily spike of over 2.34 lakh Covid-19 cases as several states continue to struggle with a shortage of hospital beds. Maharashtra is under strict restriction till 30 April. In this special series of Aajtak, a panel of doctors will tell us about how to fight Coronavirus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement