सुशांत की मौत की जांच में घिरी रिया चक्रवर्ती की पहली सफाई सामने आई है. रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया, साथ ही सुशांत के परिवार पर ही झूठे आरोप लगाने के आरोप मढ़ दिए. रिया ने सुशांत की बहन पर निशाना साधा और सुशांत के दोस्तों पर दबाव डालने का आरोप लगाया. रिया का ये भी आरोप है कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ओपी सिंह और मीतू ने रिया पर सवाल उठाने को कहा था. रिया ने केस ट्रांसफर करने को लेकर जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है उस पर आज सुनवाई भी हो सकती है. याचिका में रिया ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ के ईमेल का हवाला देते हुए सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए. देखें वीडियो.