scorecardresearch
 
Advertisement

Target Killing in Kashmir: जमीं की जन्नत बाहरियों के लिए बनी जहन्नुम! कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग

Target Killing in Kashmir: जमीं की जन्नत बाहरियों के लिए बनी जहन्नुम! कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग

शोपियां में आदिल के ठिकाने पर रेड के साथ आतंकी साजिश फेल कर दी गई और आतंकी ठिकाने में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद मिला है. आदिल के ठिकाना आतंकी गतिविधियों से लेकर हथियारों को जमा करने का अड्डा था और अब इसे नेस्तानाबूद करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों से लेकर बाहरियों पर आतंकी टारगेट की बंदूके और निशाना साधने लगी है. एक दिन पहले शोपियां के सेब बागान में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित भाईयों पर गोलियां बरसा दी और इस वारदात में सुनील की हत्या कर दी गई. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement