scorecardresearch
 
Advertisement

अडानी मुद्दे पर संसद में तनातनी, बागेश्वर धाम में दिखा सियासी रंग, देखें एक और एक ग्यारह

अडानी मुद्दे पर संसद में तनातनी, बागेश्वर धाम में दिखा सियासी रंग, देखें एक और एक ग्यारह

अडानी मसले को लेकर आज भी संसद में विपक्ष का शोर है. बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन आज भी विपक्ष मांगों पर अड़ा है और पूरे सेशन में काम काज प्रभावित रहा. आज सुबह कांग्रेस और 14 दलों की अहम बैठक भी हुई. अडानी मसले को लेकर ये दल जांच पर अडे़ हैं. देखें एक और एक ग्यारह.

On the last day of the first phase of the budget session, the opposition is adamant about its demands, and work was affected throughout the session. An important meeting of Congress and 14 other parties also took place this morning.

Advertisement
Advertisement