scorecardresearch
 
Advertisement

Toolkit Case: Nikita को 'कमिटेड ऑपरेटर' मान रही Police, 120 जीबी डेटा से सुराग निकालने की कोशिश

Toolkit Case: Nikita को 'कमिटेड ऑपरेटर' मान रही Police, 120 जीबी डेटा से सुराग निकालने की कोशिश

टूलकिट केस में पहली गिरफ्तारी दिशा रवि की हुई है, लेकिन अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस के पास कई आरोपियों के नाम हैं, लेकिन सवाल है कि इसका असली सूत्रधार कौन है? टूलकिट के पीछे किसका दिमाग था? दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस साजिश में निकिता जैकब की भूमिका सबसे बड़ी और संदिग्ध है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि निकिता जैकब 'कमिटेड ऑपरेटर' है. सभी आरोपी टूलकिट को कम्युनिकेशन पैकेज के रूप में इस्तेमाल करते थे. दिल्ली पुलिस अब निकिता के पास से बरामद 115 से 120 जीबी डेटा को खंगाल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें एक और एक ग्यारह.

As Delhi Police digs deeper into the toolkit case, it has found Mumbai-based lawyer Nikita Jacob had a bigger role to play in the conspiracy behind the toolkit that has led to the arrest of 21-year-old climate activist Disha Ravi. Delhi Police has claimed Nikita Jacob is a 'committed operator'. Police have found that the accused persons referred to the toolkit as 'comms pack' or communication package. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement