scorecardresearch
 
Advertisement

'Sambit Patra का Toolkit' Manipulated, Twitter के एक्शन के बाद मचेगा घमासान!

'Sambit Patra का Toolkit' Manipulated, Twitter के एक्शन के बाद मचेगा घमासान!

कांग्रेस पर सरकार को बदनाम करने के लिए टूल किट बनाने के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की किरकिरी हो गई है. संबित पात्रा के ट्वीट पर ट्विटर ने मेनिपुलेटेड मीडिया का लेवल लगा दिया है. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए 18 मई को जो ट्वीट किया था उस पर ट्विटर ने मेनिपुलेटेड मीडिया का लेवल लगा दिया है. यानी, ऐसा ट्वीट जो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है बल्कि दूसरों को प्रभावित करने के मकसद किया गया है. संबित पात्रा ने 18 मई को कथित रूप से कांग्रेस का टूल किट बताते हुए ट्वीट किया था. इसी तरह के ट्वीट बीजेपी के कई नेताओं ने किए थे. कांग्रेस ने इस तरह के किसी टूल किट से इनकार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रवक्ता संबित पात्रा और बीएल संतोष का ट्विटर अकाउंड सस्पेंड करने की मांग की थी.

Twitter has added a ‘manipulated media’ warning on the ‘Toolkit’ post by Bhartiya Janata Party (BJP) national spokesperson Sambit Patra soon after Congress lodged a complaint with the social media platform. Watch video.

Advertisement
Advertisement