सरकार आज कृषि कानून वापस लेने के बिल पर मुहर लगाने वाली है लेकिन लगता नहीं कि किसान आंदोलन खत्म होगा. राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा और संसद मार्च निकाला जाएगा. ऐसा लग रहा है कि कानून वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. किसान कानून वापस लेने के फैसले के बाद भी किसान आंदोलन जारी रखे हुए है. सिरसा में किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. उधर नोएडा में मुख्यमंत्री का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका. इस पर किसानों ने उसी रास्ते से जा रहे दादरी के विधायक का घेराव किया. देखें
To observe one year of the movement against the Centre's three agri laws, 500 farmers will participate in a peaceful tractor march to Parliament every day during Winter Session starting November 29.