अब देश लॉक से अनलॉक की ओर बढ़ चला है. आज अनलॉक वन के पहले दिन ऐसा लग रहा है, मानो देश कोरोना काल के पहले के दौर में पहुंच गया. अनलॉक के बाद राजस्थान में सैलानियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. पिंक सिटी में तो लोग झूम उठे. साथ ही दिखाएंगे, कैसे ढाई महीने बाद अहमदाबाद में जलेबी-फाफड़े के लिए लोग उमड़ रहे हैं. और बात होगी सलमान खान के उस पार्टनर की, जो करोना की जंग हार गए. देखें वीडियो.