आज योगी सरकार ने अपना बजट पेश किया जा रहा है. इस बार 7 लाख करोड़ का बजट पेश किया जा सकता है. इसमें महिला, युवा, किसानों पर फोकस रहने की उम्मीद है. साथ ही बुनियादी ढांचे और रोजगार को लेकर भी बड़े एलान हो सकते हैं. कुछ नई घोषणाएं भी लाई जा सकती हैं. अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं, उसके मद्देनजर ये चुनावी बजट हो सकता है. देखें एक और एक ग्यारह.
Budget 2023 of Uttar Pradesh was being presented by Minister Suresh Kumar Khanna in the legislative assembly. Minister Khanna made big announcements. Watch this full episode of Ek Aur Ek Gyarah.