मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्तार अंसारी को बीएसपी चुनाव में टिकट नहीं देगी. मायावती ने कहा कि पार्टी की कोशिश होगी कि किसी भी बाहुबली या माफिया को पार्टी से चुनाव नहीं लड़ाया जाए. वहीं यूपी में अपनी पैठ जमाने लगे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को बाराबंकी में भड़काऊ बयान भारी पड़ गया, उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया. प्रियंका गांधी भी यूपी के दौरे पर हैं. यूपी में कांग्रेस के कायाकल्प के लिए प्रियंका ने नई रणनीति बनाई है. ABCD कैटेगरी बनाई गई है, इसी आधार पर टिकट मिलेगा. देखें खबरों का डबल डोज एक और एक ग्यारह.
Mayawati tweeted and informed that Mukhtar Ansari will not be given a ticket in the UP elections. Mayawati said that no Bahubali or mafia will be given BSP's ticket. A case has been registered against AIMIM leader Asaduddin Owaisi for a provocative statement in Barabanki. Priyanka Gandhi is also on a tour of UP. Priyanka has made a new strategy for the rejuvenation of Congress in UP. Watch the full news.