अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांट की टक्कर है. इलेक्टोरल वोट में बाइडेन आगे हैं तो वोट प्रतिशत में भी बाइडेन ने ट्रंप को पीछे छोड़ दिया. बाइडेन को 223 इलेक्टोरेट वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को अब तक 174 वोट. लेकिन अभी कई अहम और बड़े राज्यों की नतीजे आने बाकी हैं. अमेरिका में इलेक्टोरल वोटों की कुल संख्या 538 है और जीत के लिए 270 वोट चाहिए. व्हाइट हाउस की रेस में कौन मारेगा बाजी?