scorecardresearch
 
Advertisement

2 Died in Ranchi Violence: नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में रांची में जबरदस्त हिंसा, 2 की मौत

2 Died in Ranchi Violence: नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में रांची में जबरदस्त हिंसा, 2 की मौत

Nupur Sharma Controversy Row: नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में रांची में भी जबरदस्त हिंसा हुई. हिंसा में जख्मी 2 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में तनाव है. कई धार्मिक संगठनों ने आज भी बंद बुलाया है. प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई है. लोगों से अपील की जा रही है वो घर से बाहर नहीं निकलें. तनाव को देखते हुए पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च किया है. इस बीच पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. यहां प्रदर्शनकारियों का एक गुट सड़क पर आ गया है. देखें वीडियो.

The violent protests in Ranchi against controversial remarks on the Prophet left two dead. The administration warned people not to venture out of their homes, amid curfew and mobile internet shutdown. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement