हिमाचल प्रदेश में जलतांडव मचा हुआ है. भारी बारिश के बाद ब्यास नदी के उफान में कई पुल बह गए हैं. तेज बहाव में पानी की लहरों में माचिस की तरह बहने लगी कार. मूसलाधार आफत की हैरतअंगेज तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं. कल बारिश में दिल्ली डूब गई और अब राजधानी पर सैलाब का खतरा मंडरा रहा है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी. देखें ये एपिसोड.