पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में हैं और वो कई अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, इसी जिले में गुरुवार को ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी. गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह कोलकाता के भारत सेवाश्रम संघ के दफ्तर में पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा की और सभी लोगों से मुलाकात की. अमित शाह ने यहां सेवाश्रम के संतों और अन्य अधिकारियों के साथ आश्रम का दौरा भी किया. एक और एक ग्यारह में समझें अमित शाह के बंगाल दौरे के क्या हैं मायने.