scorecardresearch
 
Advertisement

यूनिवर्सिटी के बहाने चुनाव पर नजर, देखें पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे की तैयारियां

यूनिवर्सिटी के बहाने चुनाव पर नजर, देखें पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को तोहफा देने वाले हैं और अलीगढ़ में वो राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने वाले हैं. पीएम मोदी यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे. 92 एकड़ में बना विश्वविद्यालय अलीगढ़ में AMU के बाद दूसरा विश्वविद्यालय है, जिससे अलीगढ़, कासगंज, एटा और आसपास के इलाकों के छात्रों को फायदा मिलेगा. पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तैयारियों की तस्वीरें दिखा रहे हैं हमारे संवाददाता संजय शर्मा. देखें

Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of a university named after Jat king Mahendra Pratap Singh in Uttar Pradesh's Aligarh on Tuesday, according to the Prime Minister's Office (PMO). PM Modi will address a gathering and then visit the exhibition models of the Aligarh node of the Uttar Pradesh defence industrial corridor and Raja Mahendra Pratap Singh State University.

Advertisement
Advertisement