मराठी मुद्दे पर ठाकरे बंधुओं के खिलाफ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पहली बार हमला बोला. तो शिवसेना ने भी किया पलटवार. मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ने लिखा है कि आतंकियों से लड़ते - लड़ते हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे और तुकाराम ओम्बले जैसे मराठी वीर शहीद हो गए.