एक जोरदार धमाके की आवाज के साथ भरभरा ढह गई पांच मंजिला इमारत. यह इमारत सौ साल से भी ज्यादा पुरानी और बेहद जर्जर हालत में थी. आशंका भी यही थी कि इमारत कभी भी गिर सकती है. शनिवार को हुए हादसे में 20 से 25 फ्लैट ज़मीदोज़ हो गए हैं. मलबे के भीतर कुछ लोगों के फंसे होने का अंदेशा है.