आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच छिड़े झगड़े में अब एक और चेहरा आ गया है. ये चेहरा है दक्षिण अफ़्रीका की एक मॉडल और अभिनेत्री गैबरियाला का. चर्चा ज़ोरों पर है कि मोदी और थरूर के बीच ठनी जंग के पीछे गैबरियाला भी एक वजह हो सकती हैं.