मंगलवार को हड़ताल पर गए एयर इंडिया के कर्मचारियों ने 31 घंटे बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली और इसके साथ ही हवाई यात्रियों ने राहत की सांस ली. हड़ताल से मुसाफिरों को हो रही दिक्कत को देखते हुए मैनेजमेंट ने यूनियन के साथ बैठक बुलाई थी. लेकिन हड़ताली ये जान चुके थे कि उनकी मनमानी ज्यादा देर तक नहीं चलने वाली.