लगता है बाल ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की तलाकशुदा पत्नी स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे औऱ शिवसेना से नाता तोड़ने का मन बना चुकी हैं. वो स्मिता ठाकरे, जो शिवसेना-बीजेपी के सत्ता के दिनों में बैकरूम पॉलिटिक्स में सबसे पॉवरफुल मानी जाती थीं.