चंडीगढ़ में रफ्तार के नशे में दो की जान लेने वाली रईसजादी ने आज 18 घंटे बाद सरेंडर किया. आरोप है कि अपनी सहेली के साथ रेस लगाते समय उसने एक मासूम समेत दो की जान ले ली. लड़की एक लेफ्टिनेंट कर्नल की भतीजी है और सवाल ये है कि लड़की नशे में थी या नहीं. इस बात की जांच कैसे होगी. क्या जानबूझकर इस हाईप्रोफाइल मामले में लीपापोती की जा रही है?